Bairath Civilization Objective Question, बैराठ सभ्यता वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर, Rajasthan History Question PDF, Bairath Sbhyta Objective Question,
1.प्रश्न : प्रसिद्ध इंडो-ग्रीक नरेश मिनांडर के 16 सिक्कें कहाँ से प्राप्त हुए है –
(a) नालियासर
(b) बैराठ
(c) नगरी
(d) आहड़ (B)
2.प्रश्न : सबसे प्राचीन सभ्यता स्थल है –
(a) कालीबंगा
(b) आहड़
(c) गणेश्वर
(d) बैराठ (D)
3.प्रश्न : “आदिम चित्रशाला” के नाम से प्रसिद्ध पुरातात्विक सभ्यता स्थल है –
(a) बैराठ
(b) आहड़
(c) इंद्रगढ़
(d) मालाह (A)
4.प्रश्न : सूती वस्त्र में लिपटे 36 सिक्के कहाँ से प्राप्त हुए है –
(a) गिलुण्ड
(b) कालीबंगा
(c) बैराठ
(d) आहड़ (C)
5.प्रश्न : इंडो-ग्रीक नरेश मिनांडर का बौद्ध दार्शनिक नागसेन के साथ दार्शनिक वार्तालाप कहाँ पर हुआ था
(a) भीनमाल
(b) बैराठ
(c) झाडौल
(d) कुरड़ा (B)
6.प्रश्न : चीनी यात्री ने किस सभ्यता स्थल को “पारयात्र” की संज्ञा दी –
(a) बैराठ
(b) भीनमाल
(c) तिपटिया
(d) कालीबंगा (A)
7.प्रश्न : कौनसा पुरातात्विक स्थल छठी शताब्दी ईसा पूर्व में मत्स्य महाजनपद की राजधानी था –
(a) बैराठ
(b) बारोर
(c) बागोर
(d) बालाथल (A)
8.प्रश्न : अशोक का भाब्रू शिलालेख कहाँ से प्राप्त हुआ –
(a) आहड़
(b) कालीबंगा
(c) बैराठ
(d) डडीथर (C)
9.प्रश्न : शंख लिपि के प्रचुर साक्ष्य प्राप्त हुए –
(a) बैराठ
(b) बारोर
(c) बागोर
(d) बालाथल (A)
10. प्रश्न : अशोक कालीन गोल बौद्ध मंदिर एवं स्तूप प्राप्त हुआ –
(a) बीजक की पहाड़ी
(b) भीमजी की पहाड़ी
(c) महादेव जी की डूंगरी
(d) हनुमान जी की डूंगरी (A)
11. प्रश्न : किस पुरातात्विक स्थल का उत्खनन 1936 ई. में दयाराम साहनी के द्वारा किया गया –
(a) नोह
(b) बालाथल
(c) रंगमहल
(d) बैराठ (D)
12. प्रश्न : राजस्थान के किस प्राचीन क्षेत्र से शैल चित्रकला के प्रमाण मिले है – RPSC – PTI – II Grade- 2012
(a) बैराठ
(b) आहड़
(c) कालीबंगा
(d) गणेश्वर (A)
13. प्रश्न : बैराठ में किस सभ्यता के अवशेष प्राप्त हुए है – RPSC II Grade- 2008
(a) वैदिक सभ्यता
(b) सरस्वती घाटी सभ्यता
(c) बनास सभ्यता
(d) मौर्यकालीन सभ्यता (D)
14. प्रश्न : बीजक पहाड़ी स्थित है –
(a) दौसा
(b) बैराठ
(c) कालीबंगा
(d) आहड़ (B)
15. प्रश्न : राजस्थान में बौद्ध संस्कृति के अवशेष कहाँ से मिले है –
(a) कालीबंगा
(b) बैराठ
(c) आहड़
(d) गणेश्वर (B)
16. प्रश्न : मौर्य सभ्यता के प्रमाण किस स्थान पर उपलब्ध है –
(a) बैराठ
(b) अहोर
(c) पीपाड़
(d) दुनाड़ा (A)
17. प्रश्न : बैराठ (विराट नगर) में प्रथम उत्खनन किसके नेतृत्व में किया गया था –
(a) आर.सी. अग्रवाल
(b) डी. आर. भंडारकर
(c) डॉ. एन. आर. बनर्जी
(d) दयाराम साहनी (D)
18. प्रश्न : भीम डूंगरी एवं गणेश डूंगरी का सम्बन्ध किस सभ्यता स्थल से है –
(a) बैराठ
(b) अहोर
(c) पीपाड़
(d) दुनाड़ा (A)
19. प्रश्न : शंख लिपि के सन्दर्भ में असत्य तथ्य है –
1) यह गुप्त वंश से सम्बन्धित है इसीलिए इसे कूट लिपि या गुप्त लिपि भी बोला गया है
2) हूण आक्रमणकारी तोरमाण के विध्वंस से बचने के रूप में गुप्त संरक्षित बौद्ध उपासकों ने इसे आविष्कृत किया
3) इसका उद्देश्य बौद्ध संदेशों एवं उपदेशों का संरक्षण करना था
4) यह बौद्ध उपदेशों से सम्बन्धित लिखावट है
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 एवं 2
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं (C)
20. प्रश्न : व्हेनसांग ने बौद्ध विहार को निम्न में से कहाँ पर देखा था ?
(a) भीम डूंगरी
(b) बीजक पहाड़ी
(c) मोती डूंगरी पर
(d) भामताल के निकट (B)