Rajasthan Namkaran Objective Question, राजस्थान का नामकरण वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर, Rajasthan Histroy Important Question, REET Important Question, Utrkash Notes pdf,
Rajasthan Namkaran Objective Question
1. प्रश्न : ‘राजस्थान दिवस’ प्रति वर्ष मनाया जाता है –
(a) 1 नवम्बर
(b) 18 मार्च
(c) 18 अप्रैल
(d) 30 मार्च (D)
2. प्रश्न : कर्नल जेम्स टॉड ने अपने पुस्तक ‘ट्रेवल्स इन वेस्टर्न इंडिया’ निम्न में से किसे समर्पित की थी –
(a) लार्ड हेस्टिंग्ज
(b) विलियम क्रुक
(c) मिसेज विलियम हंटर ब्लेयर
(d) यति ज्ञानचन्द्र (C)
3. प्रश्न : मत्स्य जनपद की राजधानी थी –
(a) माध्यमिका
(b) जांगल देश
(c) विराटनगर
(d) सपादलक्ष (C)
4. प्रश्न : वर्तमान राजस्थान का वह जिला जो जांगल देश कहलाता है –
(a) अजमेर
(b) जोधपुर
(c) बीकानेर
(d) राजसमन्द (C)
5. प्रश्न : 19 वीं शताब्दी का प्रथम इतिहासकार जिसने राजस्थान की सामंतवादी व्यवस्था के बारे में लिखा था –
(a) कर्नल जेम्स टॉड
(b) डॉ. एल. पी. टेस्सीटोरी
(c) विलियम फ्रेंकलिन
(d) मुह्णोत नैणसी (A)
6. प्रश्न : राजस्थान शब्द का सबसे प्राचीन उल्लेख कहाँ से प्राप्त होता है –
(a) बसंतगढ़ शिलालेख
(b) आमेर शिलालेख
(c) चित्तौडगढ़ शिलालेख
(d) एनल्स (C)
7. प्रश्न : राजस्थान शब्द का सबसे प्राचीन उल्लेख कहाँ से प्राप्त होता है –
(a) बसंतगढ़ शिलालेख
(b) आमेर शिलालेख
(c) कुम्भलगढ़ प्रशस्ति
(d) एनल्स (A)
8. प्रश्न : राजपूताना शब्द का सबसे पहले प्रयोग किसने किया –
(a) सर जोर्ज थॉमस (b) अकबर
(c) कर्नल जेम्स टॉड (d) विलियम फ्रेंक्लिन (A)
9. प्रश्न : राजस्थान के लिए “रजवाड़ा” एवं “रायथान” शब्दों का प्रयोग किसने किया –
(a) जॉर्ज थॉमस
(b) कर्नल जेम्स टॉड
(c) नैणसी
(d) विलियम फ्रेंकलिन (B)
10. प्रश्न : “राजस्थान इतिहास का पितामह” बोला गया है –
(a) जॉर्ज थॉमस
(b) मुह्णोत नैणसी
(c) कवि राजा श्यामलदास
(d) कर्नल जेम्स टॉड (D)
11. प्रश्न : कर्नल जेम्स टॉड द्वारा लिखित ग्रन्थ है –
(a) एनल्स एंड एंटीक्वीटिज ऑफ़ राजस्थान
(b) सेंट्रल एंड वेस्टर्न राजपूत स्टेट्स इन इंडिया
(c) ट्रेवल्स इन वेस्टर्न इंडिया
(d) उपरोक्त सभी (D)
12. प्रश्न : “राजपूताना” शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किस वर्ष किया गया –
(a) 1805 ई.
(b) 1832 ई.
(c) 1800 ई.
(d) 1829 ई. (C)
13. प्रश्न : “राजस्थानीय” एवं “राजस्थानियादित्य” शब्द के रूप में राजस्थान शब्द का उल्लेख मिलता है –
(a) बसंतगढ़ शिलालेख–चित्तौडगढ़ शिलालेख
(b) राजरूपक-नैणसी री ख्यात
(c) चित्तौडगढ़ शिलालेख–कुवलयमाला
(d) चित्तौडगढ़ शिलालेख–बसंतगढ़ शिलालेख (D)
14. प्रश्न : सम्पूर्ण प्रांत के लिए “राजस्थान” शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम कहाँ हुआ –
(a) एनल्स एंड एंटीक्वीटिज ऑफ़ राजस्थान
(b) ट्रेवल्स इन वेस्टर्न इंडिया
(c) दी मिलिट्री मेमोयर्स ऑफ़ मि.जॉर्ज थोमस
(d) चित्तौडगढ़ शिलालेख (A)
15. प्रश्न : राजपूताना शब्द का सबसे पहले प्रयोग कहाँ मिलता है –
(a) Annals And Antiquities Of Rajasthan
(b) Travels In western India (1839
(c) The Central And Western Rajput States in India
(d) मिस्टर जोर्ज थॉमस की पुस्तक में
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं (E)
16. प्रश्न : ‘राजस्थान’ नामकरण किसने अपनी प्रसिद्ध पुस्तक में किया –
(a) जॉर्ज थॉमस
(b) मुह्णोत नैणसी
(c) कवि राजा श्यामलदास
(d) कर्नल जेम्स टॉड (D)
17. प्रश्न : प्रारम्भिक मुस्लिम अवधि में राजस्थान को क्या कहा जाता था –
(a) राजपूताना
(b) मरूकंटर
(c) रायथान
(d) राजस्थान (A)
18. प्रश्न : ‘माड’ किस क्षेत्र का प्राचीन नाम है –
(a) जोधपुर
(b) बाड़मेर
(c) बीकानेर
(d) जैसलमेर (D)
19. प्रश्न : कौनसा शहर ‘राजस्थान का हृदय’ कहलाता है –
(a) पाली
(b) जयपुर
(c) अजमेर
(d) उदयपुर (C)
20. प्रश्न : प्रतापगढ़ का प्राचीन नाम है
(a) वागढ़
(b) कांठल
(c) छप्पन का पठार
(d) अर्बुद (B)
21. प्रश्न : बूँदी जिले का प्राचीन नाम है –
(a) मालव देश
(b) बूंदा का पठार
(c) हाडौती
(d) मुकुंद दर्रा (C)
व्याख्या : बूँदी में चूँकि चौहानों की हाड़ा शाखा का शासन था इसीलिए उसे हाडौती के नाम से जाना गया.
22. प्रश्न : बाँसवाड़ा जिला जो राजस्थान के दक्षिणी क्षेत्र का हिस्सा है, उसे कहते है –
(a) बागड़
(b) कांठल
(c) हाडौती
(d) अर्बुद (A)
व्याख्या : डूँगरपुर, बाँसवाड़ा के प्रदेश को ‘बागड़’ कहा जा है.
23. प्रश्न : कर्नल जेम्स टॉड ने ‘राजस्थान बाग़ का सफल विजेता’ किसे बोला –
(a) चार्ल्स मेटकॉफ को
(b) लार्ड हेस्टिंग्ज को
(c) झाला जालिम सिंह को
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं (D)
व्याख्या : कर्नल जेम्स टॉड ने अकबर को ‘राजस्थान बाग़ का सफल विजेता’ बोला था.
24. प्रश्न : निम्न में से किस ग्रन्थ का अन्य नाम नसबुल अंसाब है जिसकी मूल प्रतिलिपि ‘मौलाना अबुल कलम आजाद अरबी फ़ारसी शोध संस्थान, टोंक’ में सुरक्षित है –
(a) नैणसी री ख्यात
(b) मारवाड़ रा परगना री विगत
(c) उपरोक्त दोनों
(d) तवारीख ए राजस्थान (D)
25. प्रश्न : जिस ‘कर्नल टॉड भवन’ में बैठकर कर्नल जेम्स टॉड ने राजस्थान इतिहास लेखन की शुरुआत के लिए 4 साल (1818-22) रहकर ऐतिहासिक साक्ष्य जुटाए , यह कहाँ पर स्थित है –
(a) उदयपुर
(b) डबोक
(c) सज्जनगढ़
(d) टॉडगढ़ (B)
26. प्रश्न : गौरीशंकर हीराचंद ओझा ने किस ग्रन्थ के सन्दर्भ में कहा था कि ‘अगर कर्नल टॉड को यह ग्रन्थ उपलब्द्ध हो जाता, तो उसके ग्रन्थ में जो अशुद्धियाँ आ गई हैं, वे नहीं रह पाती’ –
(a) वीर विनोद
(b) नैणसी री ख्यात
(c) वंश भास्कर
(d) मारवाड़ रा परगना री विगत (B)
27. प्रश्न : असत्य कथन चुनिए –
A. ‘गांवा री ख्यात’ को ‘राजपूताने का गजेटियर’ भी बोला जाता है
B. एनल्स के प्रथम खंड का हिंदी अनुवाद पं. ज्वाला प्रसाद मिश्र ने किया
C. यति ज्ञान चंद्र मांडलगढ़ के निवासी थे
D. कर्नल टॉड के अनुसार मीरा बाई का पति महाराणा कुम्भा था
E. कर्नल जेम्स टॉड के अनुसार हल्दीघाटी युद्ध में शाहजादा सलीम भी उपस्थित था
F. उपरोक्त में से कोई नहीं
(a) केवल B
(b) B, D, E
(c) A, B, D, E
(d) उपरोक्त सभी सत्य हैं (B)
28. प्रश्न : कर्नल जेम्स टॉड ने किस व्यक्ति के सन्दर्भ में कहा था कि ‘…….आबू को इंग्लैण्ड ले आया’ –
(a) मिसेज विलियम हंटर ब्लेयर
(b) जूलिया
(c) विलियम क्रुक
(d) यति ज्ञानचन्द्र (A) Rajasthan Namkaran Objective Question
REET Exam Latest News & Study Material
Download Handwritten Class Notes PDF
Download Latest Job Notification, Result, Admit Card, Answer Key