1.प्रश्न : निम्नलिखित में से कौनसा कथन चीरवा शिलालेख के बारे में सही है ?
i. यह 1273 ई. में संस्कृत भाषा में उत्कीर्ण है
ii. रत्नप्रभसूरी इसके प्रशस्तिकार
iii. इसके शिल्पी दल्हण थे
iv. अग्निकुंड से उत्पन्न राजपूतों का इसमें उल्लेख मिलता है
A. i, ii, iv
B. i, ii, iii
C. ii, iii, iv
D. i, ii, iii, iv (B)
2. प्रश्न : निम्नलिखित में से किस शिलालेख में चौहानों को ‘वत्सगोत्र’ ब्राहमण बोला गया है?
A. चीरवा शिलालेख
B. श्रृंग ऋषि का शिलालेख
C. बिजौलिया शिलालेख
D. अपराजित शिलालेख (C)
3. प्रश्न : बड़वा ग्राम (कोटा) से कितने मौखरी यूप अभिलेख प्राप्त हुए है ?
A. 5
B. 3
C. 4
D. 7 (B)
4. प्रश्न : राजस्थान प्राच्य विद्या प्रतिष्ठान, स्थित है ?
A. जयपुर
B. जोधपुर
C. बीकानेर
D. उदयपुर (B)
5. प्रश्न : राजस्थान की किस रियासत के सिक्कों पर एक ओर साम्राज्ञी विक्टोरिया लका चेहरा ओर अंग्रेजी में ‘विक्टोरिया एम्प्रैस’ लिखा होता था और दूसरी ओर नागरी तथा उर्दू लिपि में महाराजा का नाम लिखा होता था ?
A. अलवर
B. जयपुर
C. बीकानेर
D. उदयपुर (C)
6.प्रश्न : पाशुपत सम्प्रदाय से सम्बन्धित गुरु विश्व रूप का उल्लेख मिलता है ?
A. हर्ष पर्वत का शिलालेख 975 ई.
B. रणकपुर प्रशस्ति 1439 ई.
C. बिजौलिया अभिलेख 1170 ई.
D. सारणेश्वर प्रशस्ति 953 ई. (A)
7.प्रश्न : गुहिल शासक अल्ल्ट द्वारा आहड में स्थापित सम्पूर्ण मेवाड़ के प्रथम मंत्रिमंडल / नौकरशाही की जानकारी मिलती है?
A. मानमोरी शिलालेख
B. रणकपुर प्रशस्ति
C. कुम्भल गढ़ शिलालेख
D. सारणेश्वर प्रशस्ति 953 ई. (D)
8.प्रश्न : ढीगलिया, भीड़रिया एवं नाथद्वारिया है ?
A. मेवाड़ के ताम्र सिक्के
B. मारवाड़ के ताम्र सिक्के
C. मेरवाड़ा के ताम्र सिक्के
D. इंडो-ससैनियन रजत सिक्के (A)
9.प्रश्न : गधैय्या सिक्के किस राज्य से सम्बन्धित थे?
A. जोधपुर
B. उदयपुर
C. जयपुर
D. बीकानेर (B)
10. प्रश्न : असत्य कथन है ?
i. ‘चित्तौड़ी’, ‘चान्दौड़ी’, ‘भिलाड़ी’ एवं ‘उदयपुरी’ सिक्का मेवाड़ में प्रचलित थे.
ii. मारवाड़ में 1866 ई. में अनारसिंह की दरोगाई में बनने वाला सिक्का ‘रुरुरिया रुपया’ कहलाता था. इसकी पहचान ‘रा’ अक्षर से होती थी जो राधा नामक दासी का भी सूचक माना जाता है.
iii. ‘चान्दौड़ी’ सिक्के का प्रचलन किशनगढ़ में भी था.
iv. ‘गा’ अक्षर के चिन्ह युक्त सिक्का मेवाड़ में प्रचलित था
A. केवल iii
B. केवल iv
C. iii, iv
D. सभी सत्य है (D)
11. प्रश्न : ‘तुर्रा’ एवं ‘खाँडा’ नामक सिक्के प्रचलित थे ?
A. जोधपुर
B. उदयपुर
C. जयपुर
D. बीकानेर (A)
12. प्रश्न : युग्म जो सुमेलित नहीं है ?
A. झाडशाही – जयपुर
B. विन्शोपक – चाहमान
C. विजयशाही – बीकानेर
D. ढींगला – मेवाड़ (C)
13. प्रश्न : निम्न में से किस विद्वान का यह मत है कि बीकानेर रियासत में स्वर्ण सिक्का प्रचलित नहीं था
A. नैणसी
B. एडवर्ड थोमस
C. वेब
D. ओझा (C)
14. प्रश्न : अधोलिखित अभिलेखों का सही काल क्रम चुनिए (आरोही क्रम)
i. बिजौलिया शिलालेख
ii. नेमिनाथ शिलालेख
iii. घोसुण्डी शिलालेख
iv. बुचकला शिलालेख
A. i, ii, iii, iv
B. iii, iv, i, ii
C. iii, ii, iv, i,
D. iii, ii, i, iv (B)
15. प्रश्न : निम्न में से किस शिलालेख से ज्ञात होता है कि विग्रहराज चतुर्थ चौहान ने दिल्ली को अपने अधीन किया था ?
A. बडली शिलालेख
B. बिजौलिया शिलालेख
C. नांद शिलालेख
D. थानवला शिलालेख (B)
16. प्रश्न : राजस्थान में अशोक का शिलालेख कहाँ से प्राप्त हुआ है ?
A. बड़ली
B. बरनाला
C. बैराठ
D. बुचकला (C)
17. प्रश्न : अभिलेख, जो प्राचीन राजस्थान में भागवत सम्प्रदाय के प्रभाव की पुष्टि करता है?
A. घटियाला अभिलेख
B. हेलियोड़ोरस का बेसनगर अभिलेख
C. बुचकला अभिलेख
D. घोसुण्डी अभिलेख (D)
18. प्रश्न : निम्नलिखित प्रशस्तियों को उनके समयानुसार सुमेलित कीजिए –
सूची I सूची II
1.रणकपुर प्रशस्ति A.1460 ई.
2.कुम्भलगढ़ प्रशस्ति B.1594 ई.
3.राजप्रशस्ति C.1439 ई.
4.बीकानेर प्रशस्ति D.1676 ई.
A B C D
A. 1 2 3 4
B. 2 4 1 3
C. 3 4 2 1
D. 1 3 2 4 (B)
19. प्रश्न : ‘इकतीसंदा’ रुपया राजस्थान की कौनसी टकसाल में बनता था ?
A. जोधपुर
B. सोजत
C. कुचामन
D. मेड़ता (C)
20. प्रश्न : किसानों से वसूले जाने वाले विविध लाग-बागों का उल्लेख प्राप्त होता है ?
A. पुरताम्रपत्र 1535 ई.
B. चीकली ताम्रपत्र 1483 ई.
C. खेरोदा ताम्रपत्र 1437 ई.
D. आहड़ ताम्रपत्र 1206 ई. (B)
21. प्रश्न : झाडशाही सिक्का कौन्सीन रियासत से सम्बन्धित है ?
A. कोटा
B. जोधपुर
C. मेवाड़
D. जयपुर (D)
22. प्रश्न : मालवगण के सिक्के मिलते हैं ?
A. नलियासर
B. साम्भर
C. नगर
D. बयाना (C)
23. प्रश्न : कीर्ति स्तम्भ प्रशस्ति का लेखक है ?
A. मण्डन
B. विद्याधर
C. महेश
D. रणछोड़भट्ट (C)
24. प्रश्न : अभिलेख जिससे साम्भर के चौहानों की उपलब्द्धियों पर प्रकाश पड़ता है ?
A. बड़ली प्रस्तर अभिलेख
B. हर्षनाथ मन्दिर अभिलेख
C. मंडौर अभिलेख
D. अथूर्णा अभिलेख (B)
25. प्रश्न : निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में पंचमार्क सिक्कों के बारे में सबसे पहले साक्ष्य प्राप्त हुआ है ?
A. बिहार
B. राजस्थान
C. गुजरात
D. पंजाब (B)
26. प्रश्न : ‘एनल्स एंड एंटीक्विटीज ऑफ़ राजस्थान’ के लेखक कर्नल जेम्स टॉड पॉलिटिकल एजेंट थे ?
A. उदयपुर-जोधपुर स्टेट्स के
B. कोटा-बूँदी स्टेट्स के
C. बीकानेर-जोधपुर स्टेट्स के
D. पश्चिमी राजपूत स्टेट्स के (D)
27. प्रश्न : वह कौनसा अभिलेख है जो महाराणा कुम्भा के लेखन पर प्रकाश डालता है ?
A. कुम्भलगढ़ प्रशस्ति
B. कीर्तिस्तम्भ प्रशस्ति
C. जगन्नाथ राय प्रशस्ति
D. राजप्रशस्ति (B)
- प्रश्न : “गुप्त कालीन स्वर्ण सिक्कों का सबसे बड़ा भण्डार” कहाँ से प्राप्त हुआ है –
(a) आहड़
(b) रेढ
(c) बैराठ
(d) नग्लाछेल (D)
- प्रश्न : “यूनानी देवता अपोलो का धनुर्धारी सिक्का” कहाँ से प्राप्त हुआ –
(a) आहड़
(b) रेढ
(c) बैराठ
(d) रंगमहल (A)
- प्रश्न : प्रसिद्ध इंडो-ग्रीक नरेश मिनांडर के 16 सिक्कें कहाँ से प्राप्त हुए है –
(a) नालियासर
(b) बैराठ
(c) नगरी
(d) आहड़ (B)
31. प्रश्न : सूती वस्त्र में लिपटे 36 सिक्के कहाँ से प्राप्त हुए है –
(a) गिलुण्ड
(b) कालीबंगा
(c) बैराठ
(d) आहड़ (C)
32. प्रश्न : “शेखावाटी में चांदी के सिक्कों का सबसे बड़ा भंडार” कहाँ से प्राप्त हुआ –
(a) गुरारा
(b) सुनारी
(c) गणेश्वर
(d) जोधपुरा (A)
33. प्रश्न : गधेय्या सिक्कों का सबसे बड़ा भण्डार कहाँ से प्राप्त हुआ-
(a) कुसिंद्रा
(b) गुरारा
(c) नगर
(d) रेढ (A)
34. प्रश्न : 61 “थ्री मैन” प्रकार के सिक्के कहाँ से प्राप्त हुए –
(a) कुसिंद्रा
(b) गुरारा
(c) नगर
(d) रेढ (B)
35. प्रश्न : “राजस्थान में चांदी के आहत सिक्कों का सबसे बड़ा भण्डार” कहाँ से प्राप्त हुआ-
(a) नग्लाछेल
(b) गुरारा
(c) नगर
(d) रेढ (D)
36. प्रश्न : “शेखावाटी में चांदी के आहत सिक्कों का सबसे बड़ा भण्डार” कहाँ से प्राप्त हुआ –
(a) आहड़
(b) गुरारा
(c) नगर
(d) रेढ (B)
37. प्रश्न : राज प्रशस्ति का लेखक है –
(a) वीरभाण
(b) रणछोड़ भट्ट
(c) महेश
(d) हरिषेण (B)
38. प्रश्न : राजस्थान के सबसे प्राचीन सिक्कें है –
(a) गधेय्या
(b) आहत
(c) द्रम्म
(d) एलची (A)
39. प्रश्न : नान्द्सा यूप स्तम्भ लेख की स्थापना की गई थी –
(a) सोम द्वारा
(b) लोलाक द्वारा
(c) महेश द्वारा
(d) भाव भट्ट द्वारा (A)
40. प्रश्न : “राजस्थान का प्राचीनतम शिलालेख” है –
(a) नगरी शिलालेख
(b) नान्द्सा यूप स्तम्भ लेख
(c) घटियाला शिलालेख
(d) बरली ग्राम शिलालेख (D)
41. प्रश्न : कर्नल जेम्स टॉड द्वारा समुद्र में फैंका गया शिलालेख था –
(a) मानमोरी शिलालेख
(b) कणसंवा शिलालेख
(c) घोसुण्डी शिलालेख
(d) सिवाना अभिलेख (A)
42. प्रश्न : बिजौलिया शिलालेख को किस चौहान नरेश के द्वारा प्रतिष्ठित करवाया था –
(a) अजयराज
(b) अर्नोराज
(c) सोमेश्वर
(d) पृथ्वीराज तृतीय (C)
43. प्रश्न : किस लेख में परमार राजवंश की उत्पत्ति ऋषि वशिष्ठ के आबू यज्ञ से बतलाई गयी है –
(a) जालौर का लेख
(b) किराडू का लेख
(c) आथूर्ना लेख
(d) सांडेराव का लेख (A)
44. प्रश्न : प्रतिहार नरेश कक्कुक का वर्णन निम्न में से किस अभिलेख में मिलता है –
(a) घटियाला
(b) अथूर्ना
(c) कंसुआ
(d) घोसुण्डी (A)
45. प्रश्न : रणकपुर प्रशस्ति के अनुसर रणकपुर के चौमुखा जैन मन्दिर का सूत्रधार था –
(a) महेश भट्ट
(b) अत्रि
(c) जैता
(d) देपाक (D)
46. प्रश्न : किस प्रशस्ति में बाप्पा एवं कालभोज को मेवाड़ के गुहिल वंश में दो अलग-अलग शासक बतलाया गया है –
(a) कीर्तिस्तम्भ
(b) रणकपुर
(c) श्रंगी ऋषि
(d) सिवाणा (B)
47. प्रश्न : गुहिल वंश के बापा से लेकर महाराणा कुम्भा तक की विस्तृत वंशावली एवं उनकी उपलब्धियों का वर्णन उपलब्ध है –
(a) श्रृंगी ऋषि लेख
(b) कीर्ति स्तम्भ लेख
(c) चीरवा लेख
(d) रणकपुर प्रशस्ति (D)
48. प्रश्न : बप्पा रावल को विप्र वंशीय बतलाया गया है –
(a) कीर्तिस्तम्भ लेख में
(b) कुम्भलगढ़ प्रशस्ति में
(c) मानमोरी लेख में
(d) चित्तौड़गढ़ लेख में (B)
49. प्रश्न : महाराणा जगतसिंह के युद्धों एवं पुण्य कार्यों पर प्रकाश डालने वाली जगन्नाथ राय प्रशस्ति का लेखक है –
(a) रणछोड़ भट्ट तैलंग
(b) कृष्ण भट्ट लक्ष्मी दास
(c) जैता
(d) सोम (B)
50. प्रश्न : राजसमन्द झील की नौ चौकी पाल पर 25 शिलाओं पर संस्कृत भाषा में उत्कीर्ण दुनिया के सबसे विशाल शिलालेख राज प्रशस्ति का लेखक है –
(a) पुण्डरीक विठ्ठल
(b) रणछोड़ भट्ट
(c) गुणभद्र
(d) सोमदेव सूरी (B)
51. प्रश्न : किस स्थल के उत्खनन से 28 इंडो-ग्रीक सिक्के मिले है –
(a) आहड़
(b) बैराठ
(c) रंगमहल
(d) रेढ (B)