Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now

हिन्दी पद-विचार – Hindi Pad Vichar

Hindi Pad Vichar, हिन्दी पद-विचार, Hindi Pad Vichar Notes, REET Pad Vichar Notes PDF, REET Hindi Notes PDF, Hindi Notes PDF, REET Exam Notes pdf,

पद-विचार की परिभाषा :- सार्थक वर्ण – समूह शब्द कहलाता है, पर जब इसका प्रयोग वाक्य में होता है तो वह स्वतंत्र नहीं रहता बल्कि व्याकरण के नियमों में बँध जाता है और प्रायः इसका रूप भी बदल जाता है। जब कोई शब्द वाक्य में प्रयुक्त होता है तो उसे शब्द न कहकर पद कहा जाता है।

हिन्दी में पद पाँच प्रकार के होते हैं :-

  1. संज्ञा
  2. सर्वनाम
  3. विशेषण
  4. क्रिया
  5. अव्यय

(1) संज्ञा :- किसी व्यक्ति, स्थान, वस्तु आदि तथा नाम के गुण, धर्म, स्वभाव का बोध कराने वाले शब्द संज्ञा कहलाते हैं।

जैसे :- श्याम, आम, मिठास, हाथी आदि।

संज्ञा के प्रकार- संज्ञा के तीन भेद हैं :-

  1. व्यक्तिवाचक संज्ञा।
  2. जातिवाचक संज्ञा।
  3. भाववाचक संज्ञा।

(1) व्यक्तिवाचक संज्ञा :- जिस संज्ञा शब्द से किसी विशेष, व्यक्ति, प्राणी, वस्तु अथवा स्थान का बोध हो उसे व्यक्तिवाचक संज्ञा कहते हैं।

जैसे :- जयप्रकाश नारायण, श्रीकृष्ण, रामायण, ताजमहल, कुतुबमीनार, लालकिला हिमालय आदि।

(2) जातिवाचक संज्ञा :- जिस संज्ञा शब्द से उसकी संपूर्ण जाति का बोध हो उसे जातिवाचक संज्ञा कहते हैं।

जैसे :- मनुष्य, नदी, नगर, पर्वत, पशु, पक्षी, लड़का, कुत्ता, गाय, घोड़ा, भैंस, बकरी, नारी, गाँव आदि।

3. भाववाचक संज्ञा :- जिस संज्ञा शब्द से पदार्थों की अवस्था, गुण-दोष, धर्म आदि का बोध हो उसे भाववाचक संज्ञा कहते हैं।

जैसे :- बुढ़ापा, मिठास, बचपन, मोटापा, चढ़ाई, थकावट आदि।

विशेष वक्तव्य – कुछ विद्वान अंग्रेजी व्याकरण के प्रभाव के कारण संज्ञा शब्द के दो भेद और बतलाते हैं :-

  1. समुदायवाचक संज्ञा।
  2. द्रव्यवाचक संज्ञा।

1 . समुदायवाचक संज्ञा :- जिन संज्ञा शब्दों से व्यक्तियों, वस्तुओं आदि के समूह का बोध हो उन्हें समुदायवाचक संज्ञा कहते हैं।

जैसे :- सभा, कक्षा, सेना, भीड़, पुस्तकालय दल आदि।

2. द्रव्यवाचक संज्ञा :- जिन संज्ञा-शब्दों से किसी धातु, द्रव्य आदि पदार्थों का बोध हो उन्हें द्रव्यवाचक संज्ञा कहते हैं। जैसे-घी, तेल, सोना, चाँदी,पीतल, चावल, गेहूँ, कोयला, लोहा आदि। इस प्रकार संज्ञा के पाँच भेद हो गए, किन्तु अनेक विद्वान समुदायवाचक और द्रव्यवाचक संज्ञाओं को जातिवाचक संज्ञा के अंतर्गत ही मानते हैं, और यही उचित भी प्रतीत होता है।

भाववाचक संज्ञा बनाना – भाववाचक संज्ञाएँ चार प्रकार के शब्दों से बनती हैं।

जैसे :-

(1) जातिवाचक संज्ञा से :-

जातिवाचक भाववाचक
दास दासता
पंडित पांडित्य
प्रभु प्रभुता
बच्चा बचपन
ब्राह्मण ब्राह्मणत्व
बालक बालकपन
मित्र मित्रता

(2) सर्वनाम से :-

सर्वनाम भाववाचक
पराया परायापन
मम ममत्त्व
अपना अपनापन
निज निजत्व
सर्व सर्वस्व
स्व स्वत्व
अहं अहंकार

3. विशेषण से :-

विशेषण भाववाचक
मधुर माधुर्य
सफेद सफेदी
निपुण निपुणता
हरा हरियाली
प्रवीण प्रवीणता
मीठा मिठास
खट्टा खटास

4 .क्रिया से :-

विशेषण भाववाचक
खेलना खेल
लिखना लेख
कमाना कमाई
चढ़ना चढ़ाई
पढ़ना पढ़ाई
हँसना हँसी
देखना-भालना देख-भाल

Download All Exam Notes PDF

Download REET Exam Notes PDF

Leave a Comment

error: Content is protected !!