Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now

E Pan Card Apply Online : पैन कार्ड 10 मिनट में बिल्कुल फ्री में घर बैठे बनाये

E Pan Card Apply Online

अब ऐसे बनेगा तत्काल ई पैन कार्ड पैन कार्ड 5 मिनट में बिल्कुल फ्री में घर बैठे बनाये | पैन कार्ड हमारी आम जिंदगी में हर कागज के रूप में काम में लिया जाता है अब आप घर बैठे 10 मिनट में तत्काल ई पैन कार्ड बना सकते हैं यह पैन कार्ड तत्काल ई पैन कार्ड के रूप में बनाया जा सकता है इस तत्काल पैन कार्ड को आप अपने मोबाइल या लैपटॉप से बना सकते हैं इस पोस्ट में हम आपको अपने मोबाइल और लैपटॉप से तत्काल ई पैन कार्ड 10 मिनट में कैसे बनाकर डाउनलोड करना है उसके बारे में जानकारी देंगे साथ ही इस पैन कार्ड को बनाने के बाद में आपको कोई भी शुल्क नहीं देना पड़ेगा तत्काल ई पैन कार्ड आप बिल्कुल फ्री में बना सकते हैं | E Pan Card Apply Online

E Pan Card Apply Online
E Pan Card Apply Online

इस पैन कार्ड को आप अपने नजदीकी ई मित्र या किसी भी कंप्यूटर सेंटर पर जाकर बनवा सकते हैं, अगर आप तत्काल ई पैन कार्ड को अपने घर पर मंगाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको थोड़ा समय लगेगा और आपको NSDL UIT पैन कार्ड बनाने पर आपको 107 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा यह पैन कार्ड आपको स्पीड पोस्ट के जरिए आता है लेकिन इनकम टैक्स डिपार्टमेंट इंडिया के नए नियम के मुताबिक आप इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर मात्र 10 मिनट में पैन कार्ड बना सकते हैं और उसे डाउनलोड कर के इस्तेमाल भी कर सकते हैं। तत्काल ई पैन कार्ड बनाने का लिंक इस पोस्ट के अंत मे दिया गया है

What is e-PAN card? how to make e-pan card

ई पैन कार्ड Income Tax Department Government of India के द्वारा जारी किए गए एक परमानेंट अकाउंट नंबर होता है जिसे हम बहुत सी जगह काम में लेते हैं बैंक खाते को ओपन करने के अन्य दस्तावेज के रूप में भी इसको काम में ले सकते हैं इसके अलावा भारत के नागरिक भारत सरकार को अपना टैक्स पर करते हैं इस ई पैन कार्ड का इस्तेमाल आप नॉर्मल पैन कार्ड की तरह सभी जगह जैसे फॉर्म ऑनलाइन आवेदन इत्यादि में कर सकते हैं।

फ्री मे 10 मिनट मे ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे बनाएं

  • फ्री ई पेन कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले आपको Income Tax की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद में आपको लेफ्ट साइड में Instant E-PAN के ऑप्शन पर Click करना है।
  • अब आपके सामने दो ऑप्शन दिखाई देंगे इसमें से आपको “Get New E-PAN₹ पर क्लिक करना है।
  • अब आपको फॉर्म में आधार नंबर और कैप्चा डालने के बाद आई कंफर्म पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको जनरेट आधार ओटीपी पर क्लिक करना है।
  • अब आप के आधार से जुड़े हुए मोबाइल नंबर पर एक otp आएगा इस ओटीपी को बॉक्स में डालकर वैलिड आधार ओटीपी कंटिन्यू पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद में आपके सामने आधार कार्ड की सारी जानकारी दिखाई देगी जिस व्यक्ति के अपने आधार कार्ड लगाएं हैं।
  • इसके बाद में आपको सभी जानकारी देख लेनी है और नीचे दिए गए आई एक्सेप्ट दैट बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने पेज खुल कर आएगा जिस पर लिखा होगा. Thank You We are Validating Your Details. उसके ठीक निचे आपका Acknowledgment number या PAN Request Number भी दिखेगा. आपको यह Number लिख कर रख लेना है.
  • 10 मिनट के बाद में आपको अपनी स्टेटस चेक करनी है आपके सामने आपका पैन कार्ड का पूरा स्टेटस दिखाई देगा इसके बाद में आप पैन कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।
  • पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको चेक स्टेटस पर क्लिक करना है उसके बाद में कैप्चा और अन्य जानकारी भरनी है व आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा वह बॉक्स में डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
  • पैन कार्ड पूर्ण रूप से डाउनलोड करने के बाद में इसे ओपन करना है इसमें आपको पासवर्ड पूछा जाएगा आपका पासवर्ड आपको अपनी जन्मतिथि डालना है अगर आपके जन्म तिथि 1 मई 1887 हैं तो आपका पासवर्ड होगा 01051887 इसके बाद आपको अपना प्रिंट आउट निकाल लेना है।

how to make pan card online from mobile

अब आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन से ई पैन कार्ड बना सकते हैं घर बैठे मोबाइल से ई पैन कार्ड बनाने की संपूर्ण प्रक्रिया हमने इस पोस्ट मे बता रखी है बताई गई स्टेप को फॉलो करके आप अपना ई पैन कार्ड 10 मिनट के अंदर बना सकते हैं इसके लिए आपको कोई भी शुल्क नहीं देना होगा इसके साथ ही आपका पैन कार्ड बनाने के बाद में आप उसका उपयोग कर सकते हैं और उसे डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन एक बात का ध्यान रखें जिनका पैन कार्ड नहीं बना हुआ है उनका पेनकार्ड भी बनाएं आप केवल एक बार पैन कार्ड बना सकते हैं भारत सरकार एक आदमी के लिए एक पैन कार्ड इस्यू करता है।

What is PAN card used for?

  • To open an account in the bank.
  • To withdraw or deposit an amount.
  • to pay tax.
  • For hotel bills above Rs 25,000.
  • For depositing cash in excess of Rs 50,000 in a post office savings account.
  • For depositing an amount exceeding Rs 50,000 in Fixed Deposit in a financial institution.
  • For purchase of security above one lakh.
  • For payment of Rs 50,000 or more to be made on purchase of Mutual Funds units.
  • To buy debentures or bonds of the company.
  • Pen card is used to take credit and debit cards.

Important Link

E Pan Card Apply OnlineClick Here
E Pan Card DownloadClick Here
Join TelegramClick Here
HomeClick Here
error: Content is protected !!