Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now

Jaisalmer Nagar Palika Bharti 2022 : जैसलमेर नगर पालिका मे विभिन्न पदों के लिए आवेदन शुरू

Jaisalmer Nagar Palika Bharti 2022

जैसलमेर  नगर पालिका मे विभिन्न पदों के लिए आवेदन शुरू (Jaisalmer Nagar Palika Bharti 2022) : राजस्थान मे जैसलमेर की नगर पालिकाओं मे विभिन्न पदों के लिए भर्ती विज्ञापन जारी । मुख्यमंत्री बजट घोषणा वर्ष 2022-23 के अन्तर्गत लागू इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारन्टी योजना (IRGY-URBAN) के प्रभावी क्रियान्वयन एवं प्रबन्धन हेतु बाड़मेर जिले की नगर परिषद् / नगर पालिकाओं में विभिन्न पदों पर संविदा आधार पर नियुक्ति हेतु निर्धारित प्रपत्र में आवेदन आमंत्रित किये जाते है।

Jaisalmer Nagar Palika Bharti 2022

मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार की बजट घोषणा 2022-23 के बिन्दु सं० 6 पर की गई घोषणान्तर्गत “इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना (IRGY-Urban) विभागीय क्रियान्वयन एवं प्रबंधन हेतु स्वायत्त शासन विभाग राज० जयपुर निर्देशानुसार तथा कार्मिक विभाग राज० सरकार की अधिसूचना की अनुपालना में जैसलमेर जिले की नगर पालिकाओं में कार्मिकों की नियुक्ति पूर्णतः अस्थाई संविदा आधार पर / अनुबंध आधारित कार्मिकों का चयन करने हेतु निम्नानुसार आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है।

माननीय मुख्यमंत्री महोदय, राजस्थान सरकार के द्वारा की गयी मुख्यमंत्री बजट घोषणा वर्ष 2022-23 के अन्तर्गत लागू इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना IRGY | Urban प्रकोष्ठ गठित करने के क्रम में निम्नांकित संविदा कार्मिकों को नियोजन किये जाने हेतु बाड़मेर जिले की समस्त 3 नगरीय निकायों (नगर परिषद् बाड़मेर, नगर परिषद् बालोतरा, नगर पालिका सिवाना) में निम्नानुसार | ( As Per Department of Personnel {A-Gr-11} Government of Rajasthan’S Notification | No: F. 17 (4) DOP/A-2/2014 Jaipur dated 11-01-2022) एवं स्वायत्त शासन विभाग राज. जयपुर के पत्र क्रमांक प. 10 (छ) ( ) /भ.आ./ डी एल बी / 2022/287-319 दिनांक 05.07.2022 के अनुसार संशोधित विज्ञप्ति में निम्न संविदा पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किये जाते है

Jaisalmer IRGY Nagar Palika Bharti 2022 Date

इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना (IRGY-Urban) के लिए जैसलमेर जिले द्वारा जारी विभिन्न पदों के लिए भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 July 2022 शाम 6:00 बजे तक है । आवेदन ऑफलाइन माध्यम से व्यक्तिश: या डाक द्वारा किए जा सकेंगे । कार्मिक विभाग की अधिसूचना संख्या एफ. 17 (4) डीओपी / ए-2/2014 दिनांक 11.01.2022 के अनुपालना में श्रेणीवार आरक्षित पदों का वर्गीकरण परिशिष्ठ – 3 में संलग्न है। इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन मय प्रमाणित शैक्षणिक / अनुभव / जाति प्रमाण-पत्रों के दस्तावेज सहित दिनांक 26-07-2022 तक कार्यालय समय में कार्यालय नगर परिषद जैसलमेर (Jaisalmer IRGY Nagar Parishad Bharti) में व्यक्तिशः भिजवा सकते है। विज्ञप्ति से संबंधित अन्य सूचनायें/निर्देश जिला की वेबसाईट पर प्राप्त की जा सकती है। इस संबंध में आवश्यक दस्तावेजों की स्वः प्रमाणित प्रतिया संलग्न की जावे ।

Jaisalmer IRGY Nagar Palika Bharti 2022 Post Details

Post NameTotal Post
कनिष्ठ तकनीकी सहायक (डिग्री/डिप्लोमा)5
लेखा सहायक4
MIS मैनेजर3
शहरी रोजगार सहायक6
Total Post18

Jaisalmer IRGY Nagar Palika Bharti 2022 Education Qualification

Post Nameशैक्षणिक योग्यता
Junior Technical Assistant (Degree)सिविल अभियांत्रिकी में डिग्री
Junior Technical Assistant (Diploma)सिविल अभियांत्रिकी में डिप्लोमा
Account Assistantबी.कॉम / सी. ए. इन्टरमिडियेट (आई.पी.सी.) / ICWA (इन्टर) / कम्पनी सेकेण्डरी (इन्टर)
MIS ManagerBCA
शहरी रोजगार सहायकस्नातक + RSCIT कोर्स उत्तीर्ण

जैसलमेर नगर पालिका भर्ती 2022 सेलेरी

Post Nameमानदेय प्रति माह
कनिष्ठ तकनीकी सहायक20000/-
लेखा सहायक12000/-
MIS मैनेजर12000/-
शहरी रोजगार सहायक7500/-

जैसलमेर नगर पालिका भर्ती 2022 आयु सीमा

1 जनवरी 2023 को आवेदन की न्यूनतम आयु 21 वर्ष व अधिकतम आयु 40 वर्ष मान्य होगी। इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना (IRGY-Urban) के लिए जारी विभिन्न पदों के लिए भर्ती के लिए ऊपरी आयु सीमा मे विशेष वर्गों को आयु सीमा मे 5 वर्ष / 10 वर्ष छूट दी गई है । विस्तृत जानकारी के लिए विज्ञप्ति का अवलोकन करें ।

How to apply for Jaisalmer Municipality Recruitment 2022.

इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना (IRGY-Urban) के लिए जैसलमेर जिले की नगर परिषद् / नगर पालिकाओं (Jaisalmer IRGY Nagar Parishad Bharti) के विभिन्न पदों के लिए ऑफलाइन आवेदन मांगे गए है । इच्छुक अभ्यर्थी 26 जुलाई 2022 शाम 6 बजे तक व्यक्तिगत / डाक से ऑफलाइन आवेदन कर सकते है । आवेदन फॉर्म का प्रारूप नीचे दिया गया है । आवेदन फॉर्म का प्रिन्ट निकलवा कर मांगी गई जानकारी भरकर जमा करवा दे ।

अभ्यर्थी को अपना आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में जिसमें आवेदित पद का नाम, पिता / पति का नाम जाति मूल निवासी, आयु, जन्म तिथि, शैक्षणिक योग्यता स्थायी पता, वर्ग जिसके लिये आवेदन किया गया है. मोबाईल नम्बर, ई-मेल आईडी आदि का अंकन करते हुए तथा जाति. मूल निवासी आयु जन्म तिथि, शैक्षणिक योग्यता, स्थायी पता, वर्ग तथा सन्तान संबंधी घोषणा-पत्र आदि सभी दस्तावजों की स्वय प्रमाणित सत्य प्रतिलिपि संलग्न करेगें।

Prerequisites for Jaisalmer Municipal Council Recruitment 2022

1. राज्य सरकार के द्वारा इन्दिरा गाँधी शहरी रोजगार गारन्टी योजना के अन्तर्गत समय-समय पर जारी दिशा-निर्देश इस विज्ञप्ति का भाग माने जायेगें।

2. इस योजना का प्रशासनिक विभाग, स्वायत्त शासन विभाग, राजस्थान सरकार है।

3. इस योजनान्तर्गत उक्त संविदा पदों के वर्ग के वर्गीकरण एवं संविदा अनुबन्ध के संबंध में कार्मिक विभाग, राजस्थान सरकार के द्वारा समय-समय पर जारी अधिसूचना/ आदेश / परिपत्र आदि के द्वारा प्रदत्त विभिन्न दिशा निर्देशों के तहत आरक्षण रोस्टर के अनुसार है।

4. इच्छुक अभ्यर्थी को अपना आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में जिसमें आवेदित पद का नाम, पिता / पति का नाम जाति मूल निवासी, आयु, जन्म तिथि, शैक्षणिक योग्यता स्थायी पता, वर्ग जिसके लिये आवेदन किया गया है. मोबाईल नम्बर, ई-मेल आईडी आदि का अंकन करते हुए तथा जाति. मूल निवासी आयु जन्म तिथि, शैक्षणिक योग्यता, स्थायी पता, वर्ग तथा सन्तान संबंधी घोषणा-पत्र आदि सभी दस्तावजों की स्वय प्रमाणित सत्य प्रतिलिपि संलग्न करेगें। आवेदन पत्र का प्रारूप जैसलमेर जिले की ऑफिसियल वेबसाईट Jaisalmer.rajasthan.gov.in पर भी देखा जा सकता है।

5 उक्त संविदा सेवायें पूर्णतया अनुबंध पर आधारित है जिसकी अवधि वित्तीय 2022-23 वर्ष तक अर्थात् 31 मार्च, 2023 तक प्रथमतः प्रभावी होगी।

6. यदि सेवायें संतोषप्रद नहीं रहती है तो अनुबंधित कार्मिक को कभी भी अनुबंध समाप्ति कर सेवा से पृथक कर दिया जावेगा।

7. पदों की संख्या घटाई बढाई जा सकती है।

8. आरक्षित वर्ग के लिये राज्य सरकार के नियमानुसार पद आरक्षित होगें एवं विशेष योग्यजन हेतु नियमानुसार आरक्षण देय होगा।

9. 1 जनवरी 2023 को आवेदन की न्यूनतम आयु 21 वर्ष व अधिकतम आयु 40 वर्ष मान्य होगी।

Jaisalmer IRGY Nagar Palika Vacancy 2022

10. किसी भी तरह का विवाद होने पर अन्तिम निर्णय जिला परियोजना समन्वयक जैसलमेर का मान्य होगा तथा किसी भी तरह के विवाद कि स्थिति में न्यायिक क्षेत्र जैसलमेर जिला मुख्यालय होगा।

11. संविदा भर्ती पूर्णतया मैरिट पर आधारित होगी। इसके लिए साक्षात्कार का कोई प्रावधान नहीं है।

12. संविदा अभ्यार्थियों के प्राप्त आवेदनों के आधार पर संविदा पदों की पदवार निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के प्राप्तांकों के आधार पर मैरिट तैयार की जावेगी तथा सफल / चयनित अभ्यार्थीयों से अनुबंध उन्हें आवंटित संबंधित निकाय द्वारा किया जावेगा।

13. संविदा कनिष्ठ तकनीकी सहायक के पद हेतु 80 प्रतिशत पद डिग्रीधारियों से तथा 20 प्रतिशत पद डिप्लोमाधारियों से भरे जावेगें।

14. एक अभ्यार्थी द्वारा केवल एक ही नगरीय निकाय में संविदा अनुबंध किया जावेगा अन्यथा सभी संविदा अनुबंध निरस्त कर दिये जायेगें।

15. OBC प्रमाण पत्र आवेदन की अन्तिम दिनांक 30.06.2022 से एक वर्ष से अधिक पुराना मान्य नहीं होगा एवं EWS का प्रमाण पत्र वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु वैध ही मान्य होगा।

16. शहरी रोजगार सहायक संविदा पद हेतु स्नातक + RSCIT उत्तीर्ण होना आवश्यक है परन्तु मैरिट लिस्ट का संधारण केवल स्नातक डिग्री के प्राप्तांक के आधार पर ही किया जावेगा RSCIT हेतु का कोई प्रावधान नहीं रखा जायेगा।

17. संविदा भर्ती वरियता के आधार पर की जायेगी तथा पदवार सभी पदों के लिये कुल पदों की पृथक-पृथक कमशः 20 प्रतिशत पदों की प्रतीक्षा सूची तैयार की जावेगी।

18. संविदा भर्ती हेतु कोई आवेदन शुल्क देय नहीं है अर्थात् आवेदन निःशुल्क किया जायेगा।

19. संविदा भर्ती किये जाने के उपरांत नगरीय निकायों का आवंटन जिला कलेक्टर एवं जिला परियोजना समन्वयक जैसलमेर द्वारा पदवार वर्गानुसार लॉटरी से किया जावेगा।

Jaisalmer IRGY Nagar Palika Recruitment 2022

20. संविदा से भरे जाने वाले पदों की भर्ती जैसलमेर जिले की समस्त स्थानीय निकायों के लिये जैसलमेर जिले की नगर परिषद् / नगर पालिकाओं संविदा पदों के लिये की जा रही है।

21. आवेदक का राजस्थान राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य होगा।

22. आवेदन पत्र प्राप्त करने की अन्तिम तिथि 26.07.22- सायं 6:00 बजे तक रहेगी।

23. राजस्थान के अन्य पिछडा वर्ग, अति पिछडा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आरक्षित पदों हेतु पात्र एवं उपयुक्त आवेदक उपलब्ध नहीं होने पर इन पदों को नियमानुसार सामान्य प्रक्रिया से भरा जायेगा।

24. महिला हेतु रिक्तियों का आरक्षण क्षैतिज प्रवर्गानुसार सामान्य महिला 20 प्रतिशत विधवा महिला 8 प्रतिशत एवं विवाह विधिन्न महिला 2 प्रतिशत होगा। महिला अभ्यार्थियों का आरक्षण उसके संबंधित प्रवर्ग में जिनकी वे महिला आवेदक है आनुपातिक रूप से समायोजित किया जावेगा।

25. स्पष्टीकरण किसी वर्ग अनारक्षित पद, सामान्य वर्ग / अनुसूचित जाति, अन्य पिछडा वर्ग, अति पिछडा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की पात्र एवं उपयुक्त महिला आवेदक उपलब्ध नहीं होने पर उस पद को उसी वर्ग के पुरुष आवेदक से भरा जावेगा। विवाहित महिला आवेदक का अपने पिता का नाम, निवास स्थान एवं आय के आधार पर जारी अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछडा वर्ग का नॉन किमीलियर का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा पति के नाम एवं आय के आधार पर जारी प्रमाण पत्र मान्य नहीं होगा।

Jaisalmer IRGY Nagar Palika Bharti 2022 Form PDF Link

Download Application FormClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
TelegramClick Here
HomeClick Here
error: Content is protected !!