Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now

Rajasthan BSTC Syllabus and Exam Pattern 2022 राजस्थान बीएसटीसी पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न 2022

Rajasthan BSTC Syllabus and Exam Pattern 2022

राजस्थान बीएसटीसी 2022 सिलेबस (Rajasthan BSTC Syllabus in Hindi PDF 2022) : राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा (Rajasthan BSTC Syllabus and Exam Pattern 2022) का आयोजन अगस्त 2022 तक किया जायेगा। डूंगर कॉलेज को परीक्षा एजेंसी नियुक्त किया है । पिछले कुछ सालो से प्री डीएलएड की परीक्षा का आयोजन भी डूंगर कॉलेज ही आयोजित करता आ रहा है । बीएसटीसी परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को कुल तीन घंटे का समय दिया जायेगा। BSTC 2022 Syllabus in Hindi (राजस्थान बीएसटीसी 2022 सिलेबस ) जिसमें उम्मीदवारों से कुल 600 अंको के लिए 200 प्रश्न पूछे जायेंगे। उम्मीदवारों को हर एक प्रश्न के सही उत्तर के लिए 3 अंक दिए जायेंगे। राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा में उम्मीदवारों की कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी। बीएसटीसी परीक्षा में अलग-अलग विषय पर सवाल पूछे जायेंगे।

Rajasthan BSTC Syllabus and Exam Pattern 2022
Rajasthan BSTC Syllabus and Exam Pattern 2022

Rajasthan BSTC Exam Pattern 2022 बीएसटीसी 2022 परीक्षा पैटर्न :-

विषयप्रश्नों की संख्याअंक
मानसिक क्षमता50150
राजस्थान की सामान्य जानकारी50150
शिक्षण योग्यता50150
अंग्रेज़ी2060
हिंदी या संस्कृत3090
Total200600

बीएसटीसी परीक्षा में मानसिक क्षमता विषय से 50 प्रश्न पूछे जायेंगे, शिक्षण योग्यता विषय से 50 प्रश्न पूछे जायेंगे, अंग्रेजी विषय से 20 प्रश्न पूछे जायेंगे, वहीं हिंदी या संस्कृत विषय से 30 प्रश्न पूछे जायेंगे। यह परीक्षा ऑफलाइन मोड द्वारा आयोजित की जाएगी। राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा राज्य स्तर पर आयोजित की जाएगी। बीएसटीसी सामान्य और बीएसटीसी संस्कृत दोनों की प्रश्न संख्या सामान होती है। इस परीक्षा में उम्मीदवारों से सारे प्रश्न बहुविकल्पीय पूछे जायेंगे। परीक्षा के हिंदी, संस्कृत और अंग्रेजी को मिलाकर तीन पार्ट होंगे। अंग्रेजी वाला पार्ट सभी उम्मीदवारों को हल करना होगा। उम्मीदवारों को हिंदी और संस्कृत दोनों से एक को हल करना होगा।

राजस्थान बीएसटीसी पाठ्यक्रम Rajasthan BSTC Syllabus 2022

मानसिक क्षमता

  • तार्किक योग्यता
  • Analogy (दो वस्तुओं की आंशिक समानता या समरूपता)
  • विभेदीकरण
  • सम्बन्धता
  • एनालिसिस
  • लॉजिकल थिंकिंग

राजस्थान की सामान्य जानकारी

  • इतिहास पक्ष
  • राजनीतिक पक्ष
  • कला व संस्कृति
  • साहित्य पक्ष
  • आर्थिक पक्ष
  • भौगोलिक पक्ष
  • लोक जीवन
  • सामाजिक पक्ष
  • पर्यटन पक्ष

शिक्षण योग्यता

  • शिक्षण अधिगम
  • नेतृत्व गुण
  • सृजनात्मकता
  • सतत एवं व्यापक मूल्यांकन
  • सम्प्रेषण कौशल
  • व्यावसायिक अभिवृति
  • सामाजिक संवेदनशीलता

भाषा योग्यता : English (Rajasthan BSTC Syllabus and Exam Pattern 2022)

  • Comprehension
  • Spotting Errors
  • Narration
  • Prepositions
  • Articles
  • Connectives
  • Correction of Sentences
  • Kind of Sentences
  • Sentence Completion
  • Tense
  • Vocabulary
  • Synonym
  • Antonym
  • One Word Substitution
  • Spelling Errors.

संस्कृत : (केवल प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा डीएलएड संस्कृत पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले उम्मीदवारों के लिए)

  • स्वर
  • व्यंजन
  • उच्चारण स्थान
  • शब्द रूप (अकारान्त पुल्लिंग, अकारान्त स्त्रीलिंग, नपुंसकलिंग)
  • धातुरूप (लट्लकार, लोटलकार, विविधलिंगलकार)
  • उपसर्ग एवं प्रत्यय
  • सन्धि (स्वर, व्यंजन एवं विसर्ग सन्धि)
  • समास (तत्पुरुष, द्विगु एवं कर्मधारय समास)
  • लिंग एवं वचन
  • विभक्तियाँ
  • कारक ज्ञान

Rajasthan BSTC Syllabus and Exam Pattern 2022 – हिंदी

  • शब्द ज्ञान – पर्यायवाची शब्द, विलोम शब्द
  • युग्म शब्द
  • वाक्य विचार
  • शुद्धिकरण (शब्द शुद्धि एवं वाक्य शुद्धि)
  • मुहावरे एवं कहावतें
  • सन्धि
  • समास
  • उपसर्ग
  • प्रत्यय
  • वाक्यांश के लिए सार्थक शब्द

Official Website

Telegram

error: Content is protected !!