RRB Group D Important Question
आरआरबी ग्रुप डी के महत्वपूर्ण प्रश्नो का संग्रह : रेलवे मे ग्रुप डी में नौकरी करने की चाह रखने वाले उमीदवारों के लिए ग्रुप डी परीक्षा एक सुनहरा अवसर है । रेलवे द्वारा इस परीक्षा का आयोजन 17 अगस्त 2022 से ऑनलाइन माध्यम में किया जाना है। जिसके लिए रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के द्वारा जल्द ही एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। अब देखा जाए तो रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में बहुत कम दिनों का समय ही शेष रह गया है अभ्यर्थियों को इस परीक्षा के अंतिम दिनों में रिवीजन एवं प्रैक्टिस सेट का अभ्यास करके परीक्षा में सफलता प्राप्त की जा सके। इसके लिए हमारे द्वारा इस पोस्ट मे महत्वपूर्ण प्रश्नो का संग्रह उपलब्द करवाया गया है RRB Group D Important Question
इस पोस्ट मे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा 2022 के लिए सामान्य ज्ञान के अति महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं , जो कि परीक्षा में हमेशा पूछे जाते रहे हैं और आगे भी इन सवालों के पूछे जाने की संभावना है। यदि आप भी रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो इन प्रश्नों का अध्ययन आपको एक बार अवश्य कर लेना चाहिए।
Railway Group D Exam Important Question
Q..विश्व का सबसे बड़ा “थोरियम” केमिकल का भण्डार भारत के किस राज्य में है?
(A) पंजाब
(B) केरल
(C) आंध्र प्रदेश✓
(D) तमिलनाडु
Q..भारत का सबसे प्राचीन भूखंड कौन सा है?
(A) प्रायद्वीप पठार✓
(B) गंगा का मैदान
(C) उत्तर का पर्वतीय भाग
(D) तटीय भाग
Q..किस उद्यान/अभयारण्य में भारतीय गेंडे पाये जाते हैं?
(A) गिर वन अभयारण्य
(B) काजीरंगा अभयारण्य✓
(C) कन्हा राष्ट्रीय उद्यान
(D) कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान
Q..भारत के तीसरे राष्ट्रपति कौन थे, जिनका अपने कार्यकाल में ही निधन हुआ था?
(A) डॉ. वी. वी. गिरी
(B) संजीव रेड्डी
(C) डॉ. जाकिर हुसैन✓
(D) इनमें से कोई नहीं
Q..किसकी, भारत की सबसे अधिक बड़ी जनजाति है?
(A)गोंड (B) संथाल
(C) थारू
(D) भील✓
Q..भारत का प्रथम कागज रहित समाचार पत्र द न्यूज टुडे किस वर्ष शुरू हुआ था?
(A) 13 जनवरी 2002
(B) 23 जनवरी 2011
(C) 3 जनवरी 2001✓
(D) 19 जनवरी 2005
Q..राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष कौन होता है?
(A) सर्वोच्च न्यायालय का न्यायाधीश
(B) सर्वोच्च न्यायालय का सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश✓
(C) राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त कोई भी व्यक्ति
(C) राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त कोई भी व्यक्ति
(D) उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश
Q..लोक प्रशासन का जनक किसे माना जाता है?
(A) एल. डी. व्हाइट
(B) वुडरो विल्सन✓
(C) लूथर गुलिक
(D) ग्लैडन
Q..एल एम सिंघवी समिति किससे संबंधित है?
(A) संवैधानिक सुधार
(B) पंचायती राज✓
(C) पश्चिमी घाट का संरक्षण
(D) नदियों का जुड़ाव
Q..नाहरगढ़ का किला कहां स्थित है?
(A) मध्य प्रदेश
(B) बिहार
(C) राजस्थान✓
(D) उत्तर प्रदेश