Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now

RSMSSB Livestock Assistant Result 2022 : पशुधन सहायक भर्ती रिजल्ट 2022 जारी । यहाँ से करें चेक ।

RSMSSB Livestock Assistant Result 2022

पशुधन सहायक भर्ती रिजल्ट 2022 (RSMSSB Livestock Assistant Result 2022) : पशुपालन विभाग, राजस्थान के लिये पशुधन सहायक के कुल 1436 (गैर अनुसूचित क्षेत्र के 1239 एवं अनुसूचित क्षेत्र के 197) पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी करके ऑनलाईन आवेदन 19 मार्च 2022 से 17 अप्रैल 2022तक मांगे गए थे । बोर्ड द्वारा पशुधन सहायक के उक्त पदों पर भर्ती हेतु परीक्षा दिनांक 04 जून 2022 को आवंटित परीक्षा केन्द्रो पर आयोजित करवाई गई । इस भर्ती का परिणाम आज जारी कर दिया है ।  

RSMSSB Livestock Assistant Result 2022

राजस्थान पशुधन सहायक रिजल्ट कब जारी होगा ?

इस भर्ती की परीक्षा दिनांक 04.06.2022 को आयोजित की गई थी। इस भर्ती का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है  । इसी क्रम में उक्त पदों हेतु नीचे अंकित अभ्यर्थियों को पात्रता की जांच एवं दस्तावेज सत्यापन हेतु सूचीबद्ध किया गया है। ये सूचियाँ पूर्णतया अस्थाई व अनन्तिम (Purely Provisional) हैं तथा इन्हें तैयार करते समय श्रेणीवार विज्ञापित पदों के वरीयता अनुसार लगभग दो गुना ( 200% ) अभ्यर्थियों की संख्या सम्मिलित की गई है। जिनकी पात्रता की जाँच एवं दस्तावेजों का सत्यापन नहीं किया गया है। इन अभ्यर्थियों की पात्रता की जांच एवं दस्तावेजों के सत्यापन हेतु पृथक सूचित किया जाएगा।

RSMSSB LSA Result 2022

इन अभ्यर्थियों की पात्रता की जाँच एवं दस्तावेजों का मूल दस्तावेजों से सत्यापन करने के पश्चात् पात्र पाये गये अभ्यर्थियों में से वरीयता के आधार पर श्रेणीवार विज्ञापित पदों के अनुसार अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इसके पश्चात् चयनित अभ्यर्थियों के नाम नियुक्ति हेतु बोर्ड द्वारा पशुपालन विभाग, राजस्थान को नियमानुसार अभिस्तावित किए जाएंगे। पात्रता की जांच एवं दस्तावेज सत्यापन हेतु सूचीबद्ध किये गये अभ्यर्थियों के रोल नम्बर, कट-ऑफ मार्क्स, विषयवार / भागवार प्रश्नों का विवरण एवं प्राप्तांको की गणना करने का सूत्र क्रमशः निम्नानुसार है:

RSMSSB Pashudhan Sahayak Result 2022 Kaise Check Karen

Candidates should follow the step by step process given below to check Rajasthan Livestock Assistant Result.
First of all, the candidate has to go to the official website of the board, rsmssb.rajasthan.gov.in.
On the website of the board, click on the News Notification Tab to the candidate.
Click on the Rajasthan Livestock Assistant Bharti Result 2022 link here.
After this the Rajasthan Livestock Assistant Result PDF has been downloaded in front of you.

Important Link

RSMSSB Livestock Assistant Result 2022 PDFClick Here
RSMSSB Livestock Assistant Cut Off Marks 2022Click Here
Document VerificationClick Here
TelegramClick Here
HomeClick Here
error: Content is protected !!